Khambhalia Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Khambhalia Assembly Election Result 2022: खंभालिया विधानसभा चुनाव (Khambhalia Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Khambhalia Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
Khambhalia assembly election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. खंभालिया सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. खंभालिया विधानसभा सीट देवभूमि द्वारका जिले और जामनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर बीजेपी 22 साल तक काबिज रही. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस ने सीटिंग विधायक विक्रम अर्जनभाई (Vikram Arjanbhai) को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने मुलुभाई बेरा (Mulubhai bera) और आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढवी (Ishudaan Gadhwi) पर भरोसा जताया है. 22 साल तक बीजेपी के पास रही सीट खंभालिया सीट पर बीजेपी 22 साल से लगातार चुनाव जीत रही थी, लेकिन पिछले 2017 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने इस सीट को अपने पाले में ले लिया था. इस बार बीजेपी (BJP) ने वापसी करने और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना दम आजमाने का भरपूर प्रयास किया है. अब देखना होगा कि इस बार सीट किसके पास जाती है. पिछले चुनाव परिणाम में कांग्रेस की जीत हुई साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के माडम विक्रम अर्जन भाई को 79779 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी ने दूसरे स्थान पर 68733 मत प्राप्त किए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 11046 वोटों का रहा था. इस सीट पर तीन लाख से ज्यादा मतदाता खंभालिया विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 302655 है. इसमें 148027 महिला मतदाता हैं और 154622 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 2 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:08 IST