Somanath Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक

Somanath Assembly Election Result 2022: सोमनाथ विधानसभा चुनाव (Somanath Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Somanath Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक
Somanath Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. सोमनाथ सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. सोमनाथ विधानसभा सीट जिला जूनागढ़ और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा चुनाव जीते हैं. पिछले एक दशक से यहां कांग्रेस का ही कब्जा है. इस बार कांग्रेस ने विमल चूड़ासामा (Vimal Chudasama) को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने मानसिंह मेरामन भाई परमार (Mansingh Meramanbhai Parmar) और आम आदमी पार्टी ने जगमल वाला (Jagmal Wala) को चुनावी समर में उतरने का मौका दिया है. क्या कांग्रेस लगाएगी जीत का हैट्रिक जूनागढ़ की सोमनाथ विधानसभा सीट धार्मिक लिहाज से खास मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस ने 1985, 1995, 2002, 2012 और 2017 के चुनावों में परचम लहराया है. इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही चुनाव जीते हैं. दूसरे नंबर की पार्टी बीजेपी रही है. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार कई चुनाव जीते हैं. इस बार कांग्रेस (Congress) ने हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश की है. लेकिन बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के दखल से चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है. अधिक वोटों से हारी थी बीजेपी साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के विमल भाई चूड़ासामा को 94914 मत मिले थे. वहीं भाजपा के जशाभाई भाणाभाई बारड को सिर्फ 74464 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 20450 वोटों का रहा था. सोमनाथ सीट पर इतनी है मतदाताओं की संख्या सोमनाथ विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 263031 है. इसमें 129505 महिला मतदाता हैं. 133523 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं ( transgender Voters) की कुल संख्या 3 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:09 IST