Tankara Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेस

Tankara Assembly Election Result 2022: टंकारा विधानसभा चुनाव (Tankara Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Tankara Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेस
Tankara Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. टंकारा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. टंकारा विधानसभा सीट मोरबी जिले और राजकोट संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर लगातार 23 साल तक बीजेपी का वर्चस्व रहा है. हालांकि 2017 से यह सीट कांग्रेस के पास है. इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक ललित कगथारा (lalit kagathara) को चुनाव में उतारा है. बीजेपी ने वापसी के लिए दुर्लभजी भाई डेथरिया (Durlabhji bhai dethariya) और आम आदमी पार्टी ने संजय भटासना (Sanjay bhatasna) पर भरोसा जताया है. 23 साल तक बीजेपी का बरकरार रहा वर्चस्व इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जाना जाता है. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी (bjp) अकेले 23 साल से अपनी जीत को बरकरार रखे हुए थी. लेकिन, कांग्रेस पार्टी (congress) ने साल 2017 में चुनाव जीतकर सीट पर काबिज हो गई. हालांकि कांग्रेस ने 1985 के बाद इस सीट को जीतने में सफलता हासिल की थी. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के दखल से मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है. पिछले चुनाव में यह हुआ साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के ललित कथगारा ने 29777 वोटों के अंतर से भाजपा के राघवजी भाई जीवराज भाई गडारा को हराया था. इससे पहले साल 2012 के चुनाव में भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने 15407 वोट के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी थी. टंकारा सीट पर मतदाताओं की संख्या टंकारा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 299444 है. इनमें से 128131 पुरुष और 121313 महिला मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:07 IST