Modasa Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या फिर से लौट पाएगी बीजेपी
Modasa Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या फिर से लौट पाएगी बीजेपी
Modasa assembly election Result 2022: मोडासा विधानसभा चुनाव (Modasa Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Modasa Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. मोडासा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. मोडासा विधानसभा सीट अरावली जिले और साबरकांठा लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर साल 2012 से कांग्रेस काबिज है. इस सीट पर बीजेपी ने वापसी के लिए भीखूभाई चतुर सिंह परमार (Bheekhu Bhai Chatur Singh Parmar) को चुनाव में उतारा है. कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह ठाकोर (Rajendra Singh Thakor) और आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र सिंह परमार (Rajendra Singh Parmar) को चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगा चुकी
कांग्रेस (Congress) इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी (bjp) इस सीट पर एक दशक बाद वापस आने की जुगत में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है. फिलहाल आम आदमी पार्टी (aap) के राजेंद्र सिंह परमार के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
बीते दो चुनावों से कांग्रेस सत्ता में
साल 2017 चुनाव में कांग्रेस के ठाकोर ने भाजपा के परमार को 1640 मतों से हराया था. इसमें कांग्रेस के राजेंद्र सिंह शिवसिंह ठाकुर को 83411 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के भीखूसिंह चतुरसिंह परमार को 81,777 वोट मिले थे. गौरतलब है कि भाजपा के दिलीप सिंह ने 2002 1998 और 1995 के चुनावों में लगातार जीत हासिल की थी.
इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2.69 लाख से ज्यादा
मोडासा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 299648 है. इनमें से 132397 महिला मतदाता हैं. 137235 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (transgender Voters) की संख्या 16 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:04 IST