Morbi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस बार किसकी होगी जीत
Morbi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस बार किसकी होगी जीत
Morbi Assembly Election Result 2022: मोरबी विधानसभा चुनाव (Morbi Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Morbi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. मोरबी सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. मोरबी विधानसभा सीट कच्छ जिले और लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सीट है. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. हालांकि 2017 से यह सीट कांग्रेस के पास है. इस सीट पर बीजेपी ने वापसी करने के लिए कांतिलाल शिवलाल अमृतिया (kantilal shivlal amratiya) को चुनाव में उतारा है. कांग्रेस ने जयंती पटेल (jayanti patel ) और आम आदमी पार्टी ने पंकज रनसरिया (Pankaj ransariya) को चुनावी मैदान में उतारा है.
अब तक 10 चुनाव जीत चुकी है बीजेपी
गुजरात की मोरबी विधानसभा सीट से 2017 का चुनाव कांग्रेस (Congress) के नेता ब्रिजेश मेरजा ने जीता था. हालांकि बीजेपी(BJP) ने इस सीट पर 1980 से 2020 तक हुए 10 चुनाव और उपचुनाव में से 7 में जीत हासिल की है. कांग्रेस सिर्फ 1980 और 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत पाई है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) के शामिल होने के चलते मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.
दोनों के बीच जीत का अंतर 3419 वोट का था
मोरबी विधानसभा सीट से 2017 का चुनाव कांग्रेस के ब्रिजेश मेरजा ने जीता था. इसमें उन्हें 89,396 वोट हासिल हुए थे. वहीं उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के शिवलाल कांतिलाल अमृतिया को 85977 वोट हासिल हुए थे. इस तरह दोनों के बीच जीत का अंतर 3419 वोटों का ही रहा है.
यहां मतदाताओं की संख्या
मोरबी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 286840 है. इनमें से 138057 महिला मतदाता हैं और 148780 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा इस सीट पर तीन अन्य मतदाता (transgender Voters) भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:05 IST