Bhiloda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या काबिज रहेगी कांग्रेस जानें अपडेट
Bhiloda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या काबिज रहेगी कांग्रेस जानें अपडेट
Bhiloda Assembly Election Result 2022: भिलोडा विधानसभा चुनाव (Bhiloda Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Bhiloda Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. भिलोडा (ST) सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. भिलोडा विधानसभा सीट अरावली जिले के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर काफी लंबे समय से कांग्रेस काबिज है. इस सीट पर बीजेपी ने पूनमचंद चना भाई बरंडा (Poonam Chand Chanabhai Baranda) को चुनाव में उतारा है. कांग्रेस में राजू पारगी (Raju Pargi) और आम आदमी पार्टी ने रूप सिंह भगोड़ा (Roop Singh Bhagoda) को चुनावी मैदान में उतारा है.
इस सीट को कांग्रेस पार्टी (Congress) की वर्चस्व वाली सीटों में गिना जाता है. कांग्रेस इस सीट पर लंबे अरसे से चुनाव जीत की आ रही है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ा सेंध लगाने की कोशिश में है. हालांकि इस बार सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा और त्रिकोणीय होने जा रहा है.
कांग्रेस ने अब तक दर्ज की हैं 9 जीत
गौरतलब है भिलोडा सीट से कांग्रेस के डॉ अनिल जोशी आरा लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर अब तक हुए कुल 13 चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अकेले 9 चुनाव जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में डॉ अनिल जोशीयारा ने बीजेपी के पीसी बरंडा को हराकर जीत हासिल की थी. इसमें दोनों के बीच हार जीत का अंतर 12417 वोटों का रहा है.
भिलोडा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
भिलोडा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 314409 है. इनमें से 159293 पुरुष मतदाता है और 155107 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (transgender Voters) की संख्या 9 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:03 IST