Banana cultivation: केला की उन्नत खेती लाएगी बहार किसान भाई होंगे मालामाल एक फसल से होगा लाखों का मुनाफा
Banana cultivation: केला की उन्नत खेती लाएगी बहार किसान भाई होंगे मालामाल एक फसल से होगा लाखों का मुनाफा
Banana cultivation: केले की खेती किसानों के लिए एक लाभकारी नकदी फसल साबित हो रही है, क्योंकि इसकी बाजार में सालभर अच्छी मांग रहती है. बेहतर मुनाफे के लिए उन्नत किस्मों का चयन जरूरी है. बाराबंकी जिले के रसूलपुर गांव के किसान अमरेश ने पारंपरिक खेती छोड़ कैडीला केले की खेती शुरू की और अच्छा लाभ कमाया. वे तीन से चार बीघे में केले की खेती कर एक फसल से करीब तीन लाख रुपये तक मुनाफा कमा रहे है. एक बीघे में लागत लगभग 25 हजार रुपये आती है. जैविक तरीके से उगाया गया केला ज्यादा मीठा और स्वादिष्ट होता है, जिससे बेहतर दाम मिलते है. 13-14 महीने में फसल तैयार हो जाती है और दो साल तक उत्पादन मिलता है.