रांची के ध्रुवा मैदान में लगा लंदन जैसा मेला स्ट्रीट लाइट से लेकर बिल्डिंग तक सब ब्रिटिश स्टाइल
रांची के ध्रुवा मैदान में लगा लंदन जैसा मेला स्ट्रीट लाइट से लेकर बिल्डिंग तक सब ब्रिटिश स्टाइल
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के ध्रुवा मैदान में अनोखा मेला लगा हुआ है. यह मेला लंदन की थीम पर लगा हुआ है. यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप लंदन आ गए हैं. यहां पर झूले और पंडाल भी बिल्कुल लंदन शहर के बिल्डिंग जैसा बनाया गया है. इसके अलावा यहां लंदन जैसा स्ट्रीट लाइट साथ ही बैठने की जगह बिल्कुल लंदन जैसे है. यहां 360 डिग्री झूला, बिजली झूला, डिस्को, ड्रैगन इस तरह के झूले बच्चों को काफी एक्साइट कर रहे है. साथ ही फूड कोर्ट भी बना हुआ है. यह मेला 26 जनवरी तक लगा रहेगा. इसका टाइमिंग सुबह के 11 से लेकर शाम के 8: 00 तक है. एंट्री फीस यहां का ₹30 साथ ही पार्किंग शुल्क ₹20 है.