Nizar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जारी है कड़ा मुकाबला

Nizar Assembly Election Result 2022: निझर विधानसभा चुनाव (Nizar Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Nizar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जारी है कड़ा मुकाबला
Nizar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. निझर सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. निझर विधानसभा सीट तापी जिला और बारडोली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक सुनीलभाई रतनजी भाई गामित (Sunil bhai ratanji bhai gamit) को चुनाव में उतारा है. बीजेपी ने डॉ जयरामभाई चेमाभाई गामित (Dr jayrambhai chemabhai gamit) और आम आदमी पार्टी ने अरविंद गामित (Arvind gamit) पर भरोसा जताया है. क्या इन दोनों दलों में से कोई कांग्रेस को हरा पाएगा इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुनीलभाई रतनजी भाई गामित ने बीजेपी को शिकस्त दी थी. कांग्रेस लंबे समय से इस सीट पर काबिज है. हालांकि बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस (Congress) को हराने का प्रयास किया है. अब देखना होगा कि क्या यह दोनों पार्टियां मिलकर इस सीट पर कांग्रेस को मात दे पाती हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने दी थी बीजेपी को मात साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुनीलभाई रतनजी भाई गामित को 106234 मत मिले थे. बीजेपी के कांतिलाल भाई रेशमा भाई गामीत को दूसरे नंबर पर 83 105 वोट मिले थे. दोनों की जीत हार में 23129 वोटों का अंतराल रहा. निझर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 282604 है. इसमें 1445 99 महिला मतदाता हैं. 138005 पुरुष मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:02 IST