Kaprada Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें क्या होगा रिजल्ट
Kaprada Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें क्या होगा रिजल्ट
Kaprada assembly election Result 2022: कपराडा विधानसभा चुनाव (Kaprada Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Kaprada Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. कपराडा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. कपराडा विधानसभा सीट वलसाड जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी ने सीटिंग विधायक जीतू भाई चौधरी (Jeetu bhai choudhary) और कांग्रेस ने बसंतभाई बरजुलभाई पटेल (basantbhai barjulbhai patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने जयेंद्र गावित (jayendra gavit) को भी मैदान में उतारा है. इन तीनों उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
क्या इस बार सीट पर काबिज होगी बीजेपी
वलसाड लोकसभा सीट के अंतर्गत कपराडा विधानसभा सीट बेहद खास है. इसी पर बीजेपी (BJP) का कब्जा है और उसने जीत दोहराने के लिए भरपूर प्रयास किया. हालांकि पिछला 2017 का चुनाव कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी जीतू भाई हरजी भाई ने अपने पक्ष में किया था. लेकिन इस सीट पर 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को मात देकर सीट झपट ली थी.
महज 170 वोटों से हार गई थी बीजेपी
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के जीतू भाई हरजी भाई चौधरी को 112941 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के रावत मधुभाई बापू भाई को 92830 मत मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर महज 170 वोटों का रहा था. वही 2012 का चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर जीतू भाई हरजी भाई चौधरी ने भाजपा के प्रकाश भाई शंकर लाल पटेल को कड़ी टक्कर देकर जीता था.
इस सीट पर ढाई लाख से ज्यादा मतदाता
कपराडा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 266808 है. इसमें 131353 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 135450 पुरुष मतदाता वही अन्य मतदाताओं (transgender Voters) की संख्या 5 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:59 IST