AK-47 से लैस संदिग्ध नाव में मिले कुछ कागजात और अन्य सामान महाराष्ट्र ATS चीफ ने दी जानकारी

Suspicious Boat seized in Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने बताया कि, रायगढ़ जिले में समुद्र तट के पास एक संदिग्ध नाव मिलने और उसमें AK47 राइफल मिलने के मामले की जांच जारी है. हमने नाव से कुछ कागजात बरामद किए हैं और बोट के अंदर और चीजें पड़ी मिली हैं.

AK-47 से लैस संदिग्ध नाव में मिले कुछ कागजात और अन्य सामान महाराष्ट्र ATS चीफ ने दी जानकारी
मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट के पास एक संदिग्ध नाव मिलने और उसमें AK47 राइफल मिलने के मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र एटीएस चीफ ने इस बारे में जानकारी दी है. एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड प्रमुख विनीत अग्रवाल ने कहा कि, इस मामले की जांच जारी है. हमने नाव से कुछ कागजात बरामद किए हैं और बोट के अंदर और चीजें पड़ी मिली हैं. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने बताया कि हम नाव को समुद्र से बाहर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल घातक हथियारों से लैस इस बोट के मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. रिपोर्ट के मुताबिक यह नाव ओमान सिक्योरिटी की स्पीड बोट है. हालांकि बोट में कोई आदमी नहीं था. बोट बहते हुए भारत आई है. आमतौर पर इस इलाके में पाकिस्तानी नाव मिलने की आशंका रहती है, जिससे जासूसी की जाती है. हालांकि इस मामले में अभी इस बात की पुख्ता सूचना नहीं है कि नाव पाकिस्तान की ओर से आई है या नहीं. बोट मिलने के बाद मुंबई सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल 2008 में भी पाकिस्तानी आतंकी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने सैंकड़ों नागरिकों को अपना निशाना बनाया था. इतना ही नहीं 1993 में मुंबई में हुए सिलेसिलेवार बम धमाकों के लिए भी आरडीएक्स (विस्फोटक पदार्थ) पाकिस्तान से रायगढ़ के समुद्र तट पर पहुंचा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 20:48 IST