Vadgam Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग वर्ष 2017 में निर्दलीय जीते थे जिग्नेश मेवाणी

Vadgam Assembly Election Result 2022: वडगाम विधानसभा सीट (Vadgam Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बनासकांठा जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. 2017 में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी चुनाव जीते थे. इस बार वो कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं.

Vadgam Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग वर्ष 2017 में निर्दलीय जीते थे जिग्नेश मेवाणी
हाइलाइट्सवडगाम सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबलायहां से AIMIM ने खड़ा किया है अपना उम्मीदवार2017 में निर्दलीय चुनाव जीते थे जिग्नेश Vadgam Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. बनासकांठा जिले में दूसरे चरण में चुनाव हुआ. जिले की वडगाम सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने मणिभाई जेठाभाई वाघेला (manibhai jethabhai vaghela), वहीं कांग्रेस से सिटिंग MLA दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (JIGNESH mevani) और आम आदमी पार्टी (AAP) से दलपत भाटिया (Dalpat Bhatiya) चुनाव मैदान में हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी यहां से हिंदू उम्मीदवार कल्पेश कुमार सुंधिया (kalpesh kumar) को खड़ा किया है. यह अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. 2017 में जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय जीते थे 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने जीत दर्ज किया था. तब यहां से जिग्नेश ने बीजेपी के चक्रवर्ती विजय कुमार को 19,696 वोटों से हराया था. जिग्नेश का वोट शेयर 55.22 % था. बाद में वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से तब के कांग्रेस प्रत्याशी और अब के बिजेपी उम्मीवार मणिलाल वाघेला ने जीत दर्ज किया था. SC वोटर लगभग 17 फीसदी बनासकांठा की वडगाम सीट SC आरक्षित है. यहां एससी (SC) वर्ग के कुल वोटरों की संख्या 17 फीसदी से अधिक है. यहां कुल वोटरों की संख्या 2,95,281 है. जिसमें 1,50,173 पुरुष वोटर, 1,45,107 महिला वोटर और 1 अन्य वोटर हैं ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:40 IST