Danta Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होने वाली है काउंटिंग यहां 1998 से कोई चुनाव नहीं हारी है कांग्रेस
Danta Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होने वाली है काउंटिंग यहां 1998 से कोई चुनाव नहीं हारी है कांग्रेस
Danta Assembly Election Result 2022: दांता विधानसभा सीट (Danta Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बनासकांठा जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यह सीट कांग्रेस की गढ़ है. 1998 से कांग्रेस यहां कोई चुनाव नहीं हारी है.
हाइलाइट्सबनासकांठा की दांता कांग्रेस के दबदबे वाली सीट है1998 से कांग्रेस नहीं हारी कोई चुनावइस बार आप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला
Danta Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे. बनासकांठा जिले में दूसरे चरण में मतदान हुए थे. जिले की दांता सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने लाटूभाई पारघी (LatuBhai parghi), कांग्रेस (Congress) ने 2017 में अपने जीते उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी (kantibhai kharadi) और आम आदमी पार्टी ने एम के बंबबाड़िया (MK bambadia) को चुनावी मैदान में उतारा है. यह अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षित सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
1998 से कांग्रेस नहीं हारी है कोई चुनाव
बनासकांठा संसदीय क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी ने भाजपा (BJP) के मालजी भाई कोडरवी को 24,652 वोटों से हराया था. तब यहां कांग्रेस को 52.41 फीसदी, वहीं भाजपा मात्र 37.74 फीसदी वोट पाई थी. दांता विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है. 1998 से कांग्रेस ने यहां से कोई चुनाव नहीं हारा है. यहां से भाजपा सिर्फ 1990 और 1995 में ही जीत दर्ज कर पाई है.
आप की उम्मीदवारी से रोचक हुआ मुकाबला
दांता सीट पर कुल 2,57,803 मतदाता हैं. जिसमें 1,32,325 पुरुष वोटर, 1,25,475 महिला वोटर और 3 अन्य वोटर हैं. अनुसूचित जाति आरक्षित इस सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक है. आप की उम्मीदवारी से यहां चुनाव काफी कड़ा हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:36 IST