बीमएसी चुनाव के नतीजों में डबल ट्विस्ट: बीजेपी जीत गई पर अकेली नहीं हार में भी उद्धव ने कैसे बचाई साख

BMC Mumbai Election Results: बीएमसी चुनाव 2026 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ठाकरे परिवार का लगभग तीन दशक पुराना राज खत्म कर दिया है. देवेंद्र फडणवीस की विकास नीति ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया है. हालांकि, मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट से ज्यादा सीटें जीतकर बालासाहेब की विरासत पर अपनी पकड़ साबित की है. महायुति अब बीएमसी की सत्ता संभालेगी, लेकिन उद्धव की साख अभी भी बरकरार है.

बीमएसी चुनाव के नतीजों में डबल ट्विस्ट: बीजेपी जीत गई पर अकेली नहीं हार में भी उद्धव ने कैसे बचाई साख