OPINION: शिक्षा के मंदिर में क्यों चल रहा है गोबर का खेल
OPINION, DU Cow Dung: डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में दीवारों पर गोबर पोतने को लेकर विवाद चल रहा है. प्रिंसिपल ने इसे रिसर्च बताया, जबकि डूसू अध्यक्ष ने विरोध में प्रिंसिपल के ऑफिस में गोबर पोता. आखिर ये शिक्षा के मंदिर में गोबर का खेल क्यों चल रहा है?
