चलो बैठो सलाह मत दो दीपेंद्र हुड्डा पर क्यों भड़क गए ओम बिरला VIDEO
OM Birla Angry on Deepender Hooda: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुरुवार का है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा था?
मालूम हो कि शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगाया. स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया कि संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं. इसके बाद विपक्ष के कुछ सांसद हल्ला करने लगे और सवाल उठाने लगे. इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट पर उठ गए और बोलने लगे कि इस पर तो आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दीपेंद्र हुड्डा ने जैसे ही यह कहा स्पीकर ओम बिरला हुड्डा पर भड़क गए.
दीपेंद्र हुड्डा पर भड़कते हुए ओम बिरला ने हुड्डा से कहा कि किस पर आपत्ति है, किस पर नहीं, सलाह मत दिया करो, चलो बैठो. स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही यह कहा इसके बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं को यह कहते हुए सुना गया कि कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए इस पर. इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खुद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा, ‘क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है.’
प्रियंका गांधी ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए X पर सवाल पूछा है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा ‘चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नए रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है. जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?’
Tags: Deepender Singh Hooda, Om Birla, Parliament session