चलो बैठो सलाह मत दो दीपेंद्र हुड्डा पर क्यों भड़क गए ओम बिरला VIDEO

OM Birla Angry on Deepender Hooda: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुरुवार का है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

चलो बैठो सलाह मत दो दीपेंद्र हुड्डा पर क्यों भड़क गए ओम बिरला VIDEO
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद कल 28 जून को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपना अभिभाषण दिया. इससे पहले सभी सांसदों ने शपथ लिया. संसद के पहले सत्र के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है. दरअसल लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सदन चलाते हुए ओम बिरला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गुरुवार का है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना उस समय की है जब केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर शपथ लेकर वापस लौट रहे थे. क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है। pic.twitter.com/Rl1kEJOcz9 — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2024

पढ़ें- दिल्लीवालों… स्वागत नहीं करोगे हमारा! तेज बारिश से तर दिल्ली, कई इलाकों में भरा पानी, बिहार से लेकर UP तक मेहरबान मानसून

दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा था?
मालूम हो कि शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगाया. स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया कि संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं. इसके बाद विपक्ष के कुछ सांसद हल्ला करने लगे और सवाल उठाने लगे. इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट पर उठ गए और बोलने लगे कि इस पर तो आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दीपेंद्र हुड्डा ने जैसे ही यह कहा स्पीकर ओम बिरला हुड्डा पर भड़क गए.

दीपेंद्र हुड्डा पर भड़कते हुए ओम बिरला ने हुड्डा से कहा कि किस पर आपत्ति है, किस पर नहीं, सलाह मत दिया करो, चलो बैठो. स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही यह कहा इसके बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं को यह कहते हुए सुना गया कि कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए इस पर. इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खुद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा, ‘क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है.’

प्रियंका गांधी ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए X पर सवाल पूछा है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा ‘चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नए रूप में सामने है ​जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है. जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?’

Tags: Deepender Singh Hooda, Om Birla, Parliament session