चेयरकार वाली से कितनी अलग है वंदेभारत स्लीपर ट्रेन पांच प्वाइंट्स में समझिए
पहली स्लीपर वंदेभारत 17 जनवरी को चलने वाली है. इसमें खास सुविधाएं हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव दिया जा सके. आपको पता है कि पहली वंदेभारत चेयरकार की तुलना में स्लीपर में क्या -क्या बदलाव हुए हैं. कितनी अलग है स्लीपर वंदेभारत ट्रेन.जानें