Rose Cultivation: एक बार लगाएं 5 साल तक कमाएं गुलाब की खेती कर देगी मालामाल सालभर रहती है डिमांड
Rose cultivation: गुलाब की खेती किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल मानी जाती है. गुलाब के फूल की मांग सालभर बनी रहती है. खासकर शादी-ब्याह और पूजा-पाठ के मौसम में इसकी खपत और बढ़ जाती है. गुलाब की खेती ठंड में ज्यादा होती है. इसके पीछे का कारण है कि पौधे अच्छी तरह जड़ पकड़ लेते है. दोमट मिट्टी और धूप वाला खेत इसके लिए बेहतर रहता है. ड्रिप सिंचाई से हल्की-हल्की सिंचाई करने पर पौधे मजबूत होते है. किसान बनवारी लाल बताते है कि गुलाब की खेती एक बार करने पर 4-5 साल तक उत्पादन देती है. एक पौधे से औसतन 10-20 फूल मिलते है. जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. इससे किसानों को रोजाना आमदनी होती है.