Lèse-majesté रोहित वाले बयान पर शमा मोहम्मद से ये क्या कह गए कार्ति चिंदबरम

रोहित शर्मा को लेकर किए पोस्ट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की खूब आलोचना हो रही है. बीजेपी जहां उन पर प्रहार किया, तो वहीं कांग्रेस ने भी उन्हें फटकार लगाई है. देशभर से लोगों की खूब आलोचना झेल रही शमा का अब कार्ति चिदंबरम ने सपोर्ट किया है. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसका मतलब लोगों को समझ ही आया.

Lèse-majesté रोहित वाले बयान पर शमा मोहम्मद से ये क्या कह गए कार्ति चिंदबरम