पाकिस्तान की लाइफलाइन पर भारत का वार चिनाब पर 4 प्लान तैयार सिंधु के बाद नया खेल समझिये

India Chenab River Projects: सिंधु समझौते को ठंडे बस्ते में डालने के बाद अब भारत ने चिनाब नदी पर काम तेज कर दिए हैं. चिनाब नदी सिंधु बेसिन का हिस्सा है, जो पाकिस्तान की लाइफलाइन मानी जाती है. दस में से नौ पाकिस्तानी इस पानी पर निर्भर हैं. ऐसे में भारत के इस कदम से शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की दिल की धुकधुकी बढ़नी लाजमी है.

पाकिस्तान की लाइफलाइन पर भारत का वार चिनाब पर 4 प्लान तैयार सिंधु के बाद नया खेल समझिये