इन्फ्लुएंसर मैडम के बैग पर आया दिल खेला बड़ा दांव मिलेगा ₹50000000 का ईनाम

Crime News: इन्फ्लुएंसर मैडम के पर्स पर ऐसा दिल आया कि वह अपने साथियों के साथ उनके घर में ही दाखिल हो गया. उसने लाखों की कीमत के बैग पर तो हाथ साफ कर दिया. साथ ही, उसने करोड़ों रुपए के जेवर भी मौके से उड़ा दिए. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

इन्फ्लुएंसर मैडम के बैग पर आया दिल खेला बड़ा दांव मिलेगा ₹50000000 का ईनाम
Crime News: इन्फ्लुएंसर मैडम के कीमती बैग पर इस शख्‍स का ऐसा दिल आया कि उसने उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने का तय कर लिया. आखिरकार वह अपने मंसूबों में सफल भी हो गया है. वहीं अब इन्फ्लुएंसर मैडम ने उनका पर्स ले जाने वाले शख्‍स की पहचान बताने वाले को ₹50000000 रुपए ईनाम देने की की घोषणा की है. दरअसल यह मामला लंदन के रेजेंट्स पार्क इलाके का है. घटना वाले दिन इन्फ्लुएंसर मैडम अपने पति के साथ घर से बाहर गई हुईं थीं. इसी बीच, इस शख्‍स को लगा कि घर में कोई नहीं और वह अपने इरादों को पूरा कर सकता है. लिहाजा, वह अपने कुछ कुछ हथियार दोस्‍तों के साथ घर में दाखिल हो गया. लेकिन, उसे क्‍या पता था कि उस घर में दो मेड मौजूद थी. यह भी पढ़ें: Stop… Stop… Stop… रनवे पर एक-दूसरे की तरफ भागे चले आ रहे थे प्‍लेन, दांव पर थी सैंकड़ों पैसेंजर की जिंदगी, और फिर… लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट पर टेकऑफ को तैयार दो प्‍लेन लगभग आमने सामने आने की स्थिति में आ गए. गनीमत रही कि एटीसी की सूझबूझ से यह एक बड़ी घटना टल गई. क्‍या है पूरा मामला, जानने के क्लिक करें. हथियार बंद लोगों ने घर में मौजूद दोनों मेड को बंधक बना लिया और फिर अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए निकल गए. इन लोगों ने घर में रखे 16 लाख रुपए कीमत के बैग पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही, घर में रखे 10.73 कैरेट की हीरे की अंगूठी, सोने, हीरे और नीलम जड़ी एक क्लिप भी अपने साथ ले गए. घर से चोरी हुए सामान की कीमत करीब 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. वहीं, अब इस मामले में इन्फ्लुएंसर मैडम ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूचना देने वाले को 6.28 अमेरिकी डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की है. यह भारतीय मुद्रा में यह ईनाम करीब पांच करोड़ रुपए के आप-पास होगा. इस राशि के साथ पीडि़त इन्फ्लुएंसर ने बरामद होने वाली वस्‍तुओं की दस फीसदी कीमत बतौर ईनाम में देने की बात भी कही है. यह भी पढ़ें: रहस्‍य से भरे हैं वह चार मिनट, जिसने लील ली 181 जिंदगियां, इन दो बॉक्‍स पर टिकी सबकी निगाहें… एटीसी के अलर्ट से लेकर कंक्रीट के स्‍ट्रक्‍चर से टकराने के बीच सिर्फ चार मिनट का समय लगा. इन चार मिनटों को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जो एविएशन एक्‍सपर्ट के साथ इंवेस्टिगेटर्स को भी परेशान कर रहे हैं. कौन से हैं वह रहस्‍यमयी सवाल, जानने के लिए क्लिक करें. पुलिस की अब तक की जांच में यह पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी दूसरी मंजिल की खिड़की से घर में दाखिल हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी गैलरी से जाता हुआ नजर आ रहा है. इस अपराधी के गुजरने के एक मिनट बाद ही डोमेस्टिक मेड वहां से गुजरती हुई दिख रही है. Tags: Crime News, International newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed