बिहार की इस महिला ने भारत-चीन युद्ध में दान किया था 600 किलो सोना 60 साल पहले राजघराने के पास थी अकूत संपत्ति

Darbhanga Royal Family : चीन और भारत का साल 1962 में हुआ युद्ध भला कौन भूल सकता है. तब भारत आजाद ही हुआ था और अपनी आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा था. ऐसी मुश्किल घड़ी में बिहार के दरभंगा राजघराने ने देश को बड़ी आर्थिक मदद की थी. इस राजघराने की महारानी ने तो अपने खजाने से सैकड़ों किलो सोना तक दान कर दिया था.

बिहार की इस महिला ने भारत-चीन युद्ध में दान किया था 600 किलो सोना 60 साल पहले राजघराने के पास थी अकूत संपत्ति