महाभारत: वीर्य से भरा रखा था एक कटोरा जिससे कैसे हुआ द्रोणाचार्य का जन्म कौन थे पिता
महाभारत: वीर्य से भरा रखा था एक कटोरा जिससे कैसे हुआ द्रोणाचार्य का जन्म कौन थे पिता
Mahabharata Katha: आप ये पढ़कर हैरान तो हो ही रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो गया कि वीर्य से भरे एक कटोरे से कैसे आचार्य द्रोणाचार्य का जन्म हो गया. हां, महाभारत में द्रोणाचार्य के जन्म की कहानी यही कहती है. कौन थे उनके पिता. जिनके कटोरे में रखे वीर्य से उनका जन्म हुआ. वैसे उस दौर में कई दिग्गजों का जन्म बॉयोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ. ये कुछ वैसा ही है जैसे टेस्टट्यूब बेबी का जन्म.