पेट्रोल पंप का कैसे मिलेगा लाइसेंस और क्या है खोलने की पूरी प्रक्रिया कहीं आप से भी तो नहीं हो रही ठगी जानें यहां

पेट्रोल पंप ऐसा बिजनेस है जो मंदी में भी स्थिर रहता है, रोज़ कैश फ्लो देता है और लंबे समय तक कमाई का भरोसा देता है. इसी कारण इसे गोल्डन बिजनेस ऑप्शन माना जाता है. हालांकि यह अवसर हर किसी को आसानी से नहीं मिलता, क्योंकि देश की बड़ी तेल कंपनियां सीमित लाइसेंस देती हैं और चयन प्रक्रिया काफी सख्त होती है. इसी सख्ती का फायदा उठाकर कई लोग फर्जी लाइसेंस और बिजनेस आइडिया के नाम पर ठगी भी करते हैं. लोकल 18 से बातचीत में बिहार के बेगूसराय के सफल पेट्रोल पंप मालिक पोरस कुमार सिंह ने लाइसेंस प्रक्रिया, निवेश, सावधानियां और सही जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक किया है.

पेट्रोल पंप का कैसे मिलेगा लाइसेंस और क्या है खोलने की पूरी प्रक्रिया कहीं आप से भी तो नहीं हो रही ठगी जानें यहां