14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है हिन्‍दी दिवस इस दिन ऐसा क्‍या हुआ था

Hindi Diwas 2024: भारत में पहला हिन्‍दी दिवस साल 1953 में बनाया गया। इसके बाद से ही हर साल 14 सितंबर का दिन हिन्‍दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर क्‍यों सितंबर की 14वीं तारीख को ही हिन्‍दी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है हिन्‍दी दिवस इस दिन ऐसा क्‍या हुआ था
हाइलाइट्स पहला हिन्‍दी दिवस साल 1953 में मनाया गया. भाषा के महत्‍व को समझाते हुए हिन्‍दी दिवस मनाया जाता है. आइये हम आपको बताते हैं कि इस दिन ऐसा क्‍या खास हुआ था. नई दिल्‍ली. हिंदी उन भाषाओं में शुमार है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती है. महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदी जनमानस की भाषा है और उन्होंने इसे देश की राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी की थी. हिंदी को 14 सितंबर, 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाजा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया. वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया. हालांकि, पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया. देश-दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1770 : डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली. 1833 : विलियम वेंटिक, पहले गवर्नर जनरल के तौर पर भारत आए. 1917 : रूस को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र घोषित किया गया. 1949 : संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया. 1959 : सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा. 1960 : खनिज तेल उत्पादक देशों ने मिलकर ओपेक की स्थापना की. 1998 : माइक्रोसॉफ्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी. 2000 : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया. 2001 : अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान के लिए अमेरिका में 40 अरब डॉलर मंजूर किए गए. 2007 : जापान ने तानेगाशिया स्थित प्रक्षेपण केन्द्र से पहला चन्द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया. 2008 : रूस के पेर्म हवाई अड्डे पर एअरोफ़्लोत का विमान दुर्घटनाग्रस्त. विमान में सवार सभी 88 लोगों की मौत. 2009 : भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यू. एस. ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता. 2016 : पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के पदकों का आंकड़ा चार पर पहुंचा. Tags: Hindi Divas, Hindi Diwas, Hindi newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed