कमजोरी का पक्का इलाज है ये पौधा! ताकत से भर देता है शरीर 60 की उम्र में रहेगी 25 साल वाली एनर्जी!
कमजोरी का पक्का इलाज है ये पौधा! ताकत से भर देता है शरीर 60 की उम्र में रहेगी 25 साल वाली एनर्जी!
सत्यानाशी एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसका आयुर्वेद में विशेष महत्व है. पीले फूलों और कांटेदार बनावट वाला यह पौधा ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से पाया जाता है. आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे के अनुसार सत्यानाशी नपुंसकता, शारीरिक कमजोरी और यौन समस्याओं के उपचार में अत्यंत प्रभावी है. इसके पत्तों और तनों से निकाला गया रस सही मात्रा में नियमित रूप से सुबह खाली पेट लेने से पुरुषों में शक्ति और ऊर्जा का विकास होता है. दुर्लभ औषधीय गुणों से भरपूर यह पौधा प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है.