29 में से 13 में पूर्ण बहुमत 50 फीसदी सीटों पर कब्जा बीजेपी ने महाराष्ट्र में कैसे छीनी शहरों की सत्ता

Maharashtra Nagar Nikay Chunav 2026: महाराष्ट्र नगर निगम में बीजेपी ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि पार्टी ने बीएमसी में सालों से काबिज ठाकरे परिवार के किले को ढहा दिया है. इस नगर निगम में बीजेपी अकेले एक बहुत बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि उसके पास अब आधे महाराष्ट्र का पावर है क्योंकि महाराष्ट्र के 2869 में से 1425 पार्षद अकेले बीजेपी के पास हैं.

29 में से 13 में पूर्ण बहुमत 50 फीसदी सीटों पर कब्जा बीजेपी ने महाराष्ट्र में कैसे छीनी शहरों की सत्ता