कोरोनाः 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 5747 नए मामले 29 लोगों की मौत
कोरोनाः 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 5747 नए मामले 29 लोगों की मौत
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 5,747 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,45,28,524 हो गई है. वहीं 29 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,302 हो गई है.
हाइलाइट्सपिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,747 नए मामले आए हैं. 24 घंटे में 29 लोगों की मौत से मृतक संख्या 5,28,302 हुईस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,747 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,45,28,524 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 46,848 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 24 घंटे में 29 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,302 हो गई. इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल से दर्ज 13 मामले भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 100 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत थी. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,53,374 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 216.41 करोड़ डोज दी जा चुकी है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण का कुल मामला 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चला गया था.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. वहीं पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 12:45 IST