जयपुर जंक्शन: 577 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प 43 महीनों में बनेगा वर्ल्ड क्लास काम शुरू
जयपुर जंक्शन: 577 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प 43 महीनों में बनेगा वर्ल्ड क्लास काम शुरू
Jaipur News: यह सुखद संयोग है कि केंद्र की मोदी सरकार में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान के रहने वाले हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ भी उत्तर पश्चिम रेलवे को मिल रहा है. गतिशक्ति योजना से लेकर रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प तक सबमें राजस्थान को तरजीह मिल रही है. इसी कड़ी में जयपुर जंक्शन की तस्वीर पूरी तरह बदलने जा रही है.
हाइलाइट्सजयपुर समेत 9 जंक्शन का होगा कायाकल्प, 1 दिसंबर से काम हुआ शुरूइंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं, काम के लिए सेकेंड एंट्री गेट पर पार्किंग की बंद
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North West Railway) का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) है. आज से ठीक तीन साल बाद जब आप जयपुर जंक्शन में प्रवेश करेंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर आ गए है. दरअसल, जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन (World class station) बनाने के लिए इसका कायाकल्प होना शुरू हो गया है. रेलवे जंक्शन के जीर्णोद्धार के लिए एक दिसंबर से काम शुरू होने के साथ ही सेकेंड एंट्री गेट पर बुकिंग विंडो को अस्थायी तौर पर बंद कर यहां पार्किंग को भी क्लोज कर दिया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले सालों में जयपुर जंक्शन यात्रियों को वर्ल्ड क्लास होने का अहसास देगा. पूरी तरह वातानुकुलित, आधुनिक एस्केलेटर, आधुनिक लिफ्ट और आरामदायक लाउंज एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जा रहे हैं. जयपुर जंक्शन के कायाकल्प पर कुल 577 करोड़ रुपये खर्च करके इसे पूरी तरह सुविधा-सम्पन्न बनाया जाएगा.
Raju Thehat Murder Case: राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांचों शूटर्स को दबोचा, CM गहलोत ने दी जानकारी आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
क्या आपने चखे हैं चूरू के मोठ दाल के बड़े! 30 साल से कायम है लाजवाब स्वाद
पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा बोली- राजनीतिक छवि बिगाड़ने के लिए दर्ज कराया गया है केस
Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News
New Year पर राजस्थान आ रहे हैं? डूंगरपुर की ये पांच लोकेशन नोट करें, यादगार हो जाएगी आपकी ट्रिप
नागौर का वह डेजर्ट, जिसे देखने फिल्मी हस्तियां और पर्यटक खिंचे चले आते हैं, क्या है इसकी विशेषता?
डूंगरपुर जिला अस्पताल में बने दो पालनाघर, लावारिस मिले नवजातों की होगी पूरी देखभाल
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
जोधपुर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए युवाओं का अनूठा प्रयोग, घर-घर बांट रहे आकर्षक फूलों के गमले
बाड़मेर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही निःशुल्क टेस्ट सीरीज
राजस्थान: 65 हजार सरकारी स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगा रोड सेफ्टी विषय, पढ़ें पूरा प्लान
900 किलो की गदा और 18 फीट लंबा धनुष, ये है भीलवाड़ा की नई पहचान! राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
43 माह में स्टेशन का पूरा काम करने का लक्ष्य
रेलवे मिनिस्ट्री के निर्देश पर एक दिसंबर से जयपुर जंक्शन के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो चुका है और आने वाले 43 महीने में जयपुर जंक्शन की इमारत को पूरी तरह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर काम के लिए जयपुर जंक्शन के सेकेंड एंट्री गेट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. चूंकि इस बदलाव की जानकारी आम यात्रियों को नहीं है, इसलिए उन्हें अभी खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. रेलवे यात्री अक्षय के मुताबिक इस तरह के बदलावों की रेलवे को पहले ही जानकारी दे देनी चाहिए, ताकि सेकेंड गेट पर आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो.
गांधी नगर रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण मुताबिक न केवल जयपुर जंक्शन, बल्कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन भी पूरी तरह से बदलने जा रहा है. उसके कायाकल्प की भी रेलवे ने मंजूरी दे दी है. आने वाले कुछ सालों में पूरे भारतीय रेलवे की तस्वीर बदलने जा रही है और इसकी शुरूआत हो चुकी है. ना केवल रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदल रही है, बल्कि आने वाले समय में सभी ट्रेन भी ब्रॉडगेज लाइन पर हाई स्पीड में दौड़ती हुई नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Latest railway news, Railway StationFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 18:09 IST