पवार-केजरीवाल ने तय क‍िया एजेंडा EC को देना ही पड़ेगा जवाब समझें पूरा मामला

Maharashtra EVM News; महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम का मुद्दा अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि शरद पवार के घर हुए एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर याचिका दाखिल की जाएगी.

पवार-केजरीवाल ने तय क‍िया एजेंडा EC को देना ही पड़ेगा जवाब समझें पूरा मामला
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता सूची में गड़बड़ी के मसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) समेत महाराष्ट्र से जुड़ा इंडिया फ्रंट अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. दिल्ली में एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर शरद पवार, अभिषेक मनु सिंघवी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ एनसीपी सांसदों और हालिया विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला शरद पवार की पार्टी की तरफ से किया गया है. बैठक के बाद पार्टी के नेता प्रशांत जगताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी और इस मामले में इंडिया फ्रंट की वकालत वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे. बतौर एनसीपी नेता बैठक में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले को भी सबके सामने रखा. Tags: Arvind kejriwal, INDIA Alliance, Maharashtra Elections, Sharad pawar, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 22:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed