2024 पर काम करना शुरू करें : BJP के टॉप लीडर्स ने अहम बैठक में राज्य इकाइयों को बताया

BJP Key Meeting: भाजपा के दो दिवसीय बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई.

2024 पर काम करना शुरू करें : BJP के टॉप लीडर्स ने अहम बैठक में राज्य इकाइयों को बताया
नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को संपन्न हुई पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सभी राज्य इकाइयों को बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें. बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भाजपा मुख्यालय में किया था. उसी दौरान एग्जिट पोल ने गुजरात में पार्टी के लिए निर्णायक जीत और हिमाचल प्रदेश में करीबी मुकाबले में बढ़त की भविष्यवाणी भी की थी. इस महत्वपूर्ण बैठक में, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्यों में अगले दौर के चुनाव के साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति को लेकर समीक्षा की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Jp nadda, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 18:10 IST