भारत में हैं 1113 यूनिवर्सिटी 40 हजार से ज्यादा कॉलेज नकली को कैसे पहचानें
भारत में हैं 1113 यूनिवर्सिटी 40 हजार से ज्यादा कॉलेज नकली को कैसे पहचानें
University Admission: किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करना जिंदगी के सबसे बड़े फैसलों में शामिल होता है. अगर यह फैसला गलत साबित हो जाए तो? यकीनन आपकी लाइफ खराब हो सकती है. इसलिए किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले उसका स्टेटस जरूर चेक करें. आपको पता होना चाहिए कि यूनिवर्सिटी असली है या नकली.
नई दिल्ली (University Admission). बीते कुछ सालों में यूजीसी ने फेक यूनिवर्सिटी की कई लिस्ट जारी की हैं. भारत में हजारों यूनिवर्सिटी हैं. कुछ सेंट्रल हैं तो कुछ स्टेट, डीम्ड या प्राइवेट. किसी भी शिक्षण संस्थान को कहीं न कहीं से मान्यता हासिल करनी होती है. लेकिन कई यूनिवर्सिटी ऐसा नहीं करती हैं. ऐसे में इन्हें नकली यानी फेक यूनिवर्सिटी का टैग मिल जाता है. इनमें एडमिशन लेने का मतलब है, अपने करियर और जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना.
कोई यूनिवर्सिटी असली है या नकली, यह पता करना बहुत आसान है (Fake University List). लेकिन एडमिशन लेते समय ये इतनी असली लगती हैं कि किसी का भी ख्याल फेक यूनिवर्सिटी की तरफ जाता ही नहीं है. यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in पर हर साल फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती है. अभी हायर एजुकेशन यानी यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर शुरू होने वाला है. ऐसे में आपको रियल और फेक यूनिवर्सिटी के बीच फर्क करना आना चाहिए.
Total Universities in India: भारत में कितनी यूनिवर्सिटी हैं?
भारत में हायर एजुकेशन के बहुत विकल्प हैं. देशभर में हजार से ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं. इनमें 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 416 स्टेट यूनिवर्सिटी, 125 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 361 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 159 इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस हैं (INI- आईआईटी, एम्स, आईआईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, एनआईटी). इन यूनिवर्सिटी से मान्यता हासिल करने वाले 40 हजार से ज्यादा कॉलेज और 11,296 स्टैंडअलोन इंस्टीट्यूशंस भी हैं.
यह भी पढे़ं- क्या सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज जारी होगा? सिर्फ यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स
Fake University List by UGC: फेक यूनिवर्सिटी कौन सी होती हैं?
जिस यूनिवर्सिटी को यूजीसी से मान्यता नहीं मिलती है, उसे फेक यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाता है. इनमें एडमिशन लेकर आपका समय और पैसा, दोनों की बर्बादी होती है. अगर आप इन यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर किसी तरह से पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो भी आगे दिक्कत होगी. फेक यूनिवर्सिटी से पासआउट स्टूडेंट्स की डिग्री का कोई महत्व नहीं होता है. यहां से पढ़ाई करके आप आगे किसी डिग्री कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाएंगे, न ही भारत या विदेश में कहीं ढंग की नौकरी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- 94 सवाल, 1600 अंक, 7 बार होती है परीक्षा, पास करके विदेश में मिलेगा एडमिशन
आपकी यूनिवर्सिटी असली है या नकली?
आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें. यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in पर आपको इससे जुड़ी हर डिटेल आसानी से मिल जाएगी. जानिए कैसे पता लगाएं कि कोई यूनिवर्सिटी असली है या नकली. यूजीसी की वेबसाइट पर फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट है. आप उसमें दर्ज सभी नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में फेक यूनिवर्सिटी की लोकेशन भी है. आवेदन करने से पहले 2-3 मिनट इनवेस्ट करके आप अपना पूरा करियर सुरक्षित कर सकते हैं. किसी भी सर्च इंजन पर Fake University in India टाइप करें. शुरुआत के दो-तीन रिजल्ट में यूजीसी की वेबसाइट मिल जाएगी. यह भी हो सकता है कि सर्च इंजन आपको डायरेक्ट उसी लिंक पर पहुंचा दे, जहां फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम लिखे हैं. यूजीसी की वेबसाइट का यूआरएल ugc.gov.in है. यूजीसी के नाम पर भी फर्जी यूआरएल मिल सकते हैं. इसलिए सिर्फ इसी वेबसाइट पर क्लिक करें. यूजीसी के नाम पर बनी अन्य वेबसाइट्स पर क्लिक करके आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. NIRF और NAAC पर भी आप यूनिवर्सिटी या संस्थान की रैंकिंग चेक कर सकते हैं. भारत में इन दोनों रैंकिंग और रेटिंग का काफी महत्व है. विभिन्न संस्थाएं साल में 1 बार रैंकिंग जारी करती हैं. इसके हिसाब से एडमिशन लेना फायदेमंद साबित होगा.
यह भी पढ़ें- ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, डीयू को भी छोड़ दिया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट
Tags: Admission Guidelines, Ugc, University educationFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed