मां-बाप ने भेजा था डॉक्टर बनने के लिए लेकिन दूध की वैन में कर दिया ये कांड
मां-बाप ने भेजा था डॉक्टर बनने के लिए लेकिन दूध की वैन में कर दिया ये कांड
Rajasthan Crime News: वो कुल मिलाकर 5 थे. घने बादल और बारिश की वजह से दिन निकलने में देर हो रही थी. हॉस्टल से निकलकर वे सभी मेडिकल कॉलेज के गेट पर आ गए. अब दूध वैन के ड्राइवर को क्या पता था कि तड़के ही मुसीबत उसका इंतजार कर रही है.
Jodhpur Rajasthan News: बहुत से लोगों का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर डॉक्टर बने और लोगों का इलाज करे. डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस में एडमिशन के लिए ना केवल हाड़तोड़ मेहनत की जाती है बल्कि बड़ी रकम भी खर्च होती है. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं कि अपनी गलत हरकतों की वजह से मां-बाप का सपना, उनका पैसा और अपनी मेहनत को तो बर्बाद करते ही हैं, साथ ही समाज में भी किरकिरी होती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर में सामने आया है.
राजस्थान पुलिस ने मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के तीन छात्रों को चोरी और लूट में गिरफ्तार किया है, जबकि दो छात्र फरार हैं. इन लोगों के दूध की वैन लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि दूध वैन चालक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार की रात पांच लोगों ने उसे धमकाया. उसके साथ मारपीट की और उसकी दूध वैन और नकदी लूट ली. पुलिस ने फिलहाल तीन छात्रों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और फिर लूट के आरोप के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विकास बिश्नोई, तीसरे वर्ष के छात्र महेश बिश्नोई और ओम प्रकाश जाट के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. जो दो छात्र भागने में सफल रहे वे एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स जोधपुर के छात्र हैं.
पुलिस के अनुसार, छात्रों ने एमडीएम अस्पताल के गेट पर दूध की गाड़ी को रोक लिया और चालक को बाहर आने के लिए कहा. जब ड्राइवर अपनी वैन से बाहर आया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. तीन आरोपियों ने उसे वैन के पीछे धकेल दिया, जबकि दो अन्य वैन में घुस गए और उसे लेकर चले गए. ड्राइवर ने कहा कि आरोपियों ने उससे 4,600 रुपये नकद भी छीन लिए.
पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए घटना की पुष्टि की और आरोपियों की पहचान मेडिकल छात्रों के रूप में की.
शिकायत मिलने पर, पुलिस ने लूटी गई वैन की तलाश शुरू की. तलाश में वैन घटना स्थल से 5 किलोमीटर दूर मिली. गाड़ी से दूध की दो क्रेटें गायब थीं.
थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बारिश के दौरान ये छात्र किसी वाहन को रोकने की योजना के साथ अपने हॉस्टल से अस्पताल के गेट पर आए और सामने से आ रही दूध वैन इनका शिकार हो गई.
Tags: Crime News, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed