समय से परे सोमनाथ पीएम मोदी ने शेयर किया अद्भुत गाना-VIDEO
समय से परे सोमनाथ पीएम मोदी ने शेयर किया अद्भुत गाना-VIDEO
PM Modi Shares Somnath Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर को समर्पित एक भावुक और आध्यात्मिक संदेश साझा किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हंसराज रघुवंशी द्वारा रचित एक विशेष भक्ति गीत शेयर करते हुए सोमनाथ की अमर आस्था को नमन किया. उन्होंने लिखा कि भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजमान हैं और उनकी अखंड श्रद्धा अनंत काल से प्रवाहित हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ को भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह मंदिर विनाश, भय और समय के पार खड़ा होकर सत्य और आस्था की अमरता का संदेश देता है. पोस्ट के साथ साझा किए गए गीत में सोमनाथ मंदिर के हजारों वर्षों के संघर्ष, आस्था और पुनर्जागरण की गूंज सुनाई देती है.