Aloo Bhujia Recipe: दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिलाएं आलू भुजिया ये है सिंपल रेसिपी

Aloo Bhujia Recipe: आलू हमारे खाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चाहे सब्जी की बात हो या फिर स्नैक्स की. हर जगह आलू पसंद के मामले में नंबर वन ही नजर आता है. आलू से बनने वाला स्नैक्स आलू भुजिया भी काफी पसंद किया जाता है. दिवाली के मौके पर इसे आप आसानी से तैयार कर सकते हैं.

Aloo Bhujia Recipe: दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिलाएं आलू भुजिया ये है सिंपल रेसिपी
हाइलाइट्सआलू से बनने वाले स्नैक्स बच्चों को काफी पसंद आते हैं. दिवाली पर बनाएं स्वाद से भरपूर फूड डिश आलू भुजिया. आलू भुजिया रेसिपी (Aloo Bhujia Recipe): आलू से बनी रेसिपीज़ काफी पसंद की जाती है. बच्चे हों या बड़े सभी को आलू से बने फूड आइटम्स भाते हैं. इस दिवाली आप भी स्नैक्स के तौर पर आलू से बनने वाली भुजिया को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. स्वाद से भरपूर आलू भुजिया बनाने में भी काफी आसान है और खाने में भी लाजवाब है. आप दिवाली के मौके पर घर आए मेहमानों को आलू भुजिया परोसकर उनसे तारीफ भी बटोर सकते हैं. आलू भुजिया एक मसालेदार और डीप फ्राई स्नैक्स है जो बनाने में भी काफी आसान है. आलू भुजिया बनाने के लिए बहुत कम सामग्रियों की जरुरत होती है और इसे बनाने के बाद कई दिनों तक स्टोर भी किया जा सकता है. आपने अगर अब तक आलू भुजिया नहीं बनाए हैं तो हमारी बताई रेसिपी आपके काफी काम आ सकती है. इसे भी पढ़ें: दिवाली पर नमकीन की लिस्ट में शामिल करें फ्लॉवर मठरी, स्वाद में हैं लाजवाब आलू भुजिया बनाने के लिए सामग्री आलू – 2 बेसन – डेढ़ कप चावल आटा – 1/2 कप जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून चाट मसाला – 1 टी स्पून हल्दी – 1 /4 टी स्पून गरम मसाला – 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून अमचूर – 1/2 टी स्पून तेल – तलने के लिए नमक – स्वादानुसार आलू भुजिया बनाने की विधि दिवाली स्नैक्स के तौर पर आलू भुजिया बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आलू को उबाल लें और उनके छिलके उतार लें. इसके बाद एक बड़े बाउल में आलू को कद्दूकस कर लें. इसके बाद इसमें बेसन और चावल का आटा डालकर सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और अमूचर डालकर अच्छी तरह से मैश करें. इसके बाद स्वादानुसार नमक और 2 टी स्पून तेल डालकर मिला दें. इस मिश्रण में अगर जरुरत महसूस हो तो थोड़ा सा पानी डालकर चिकना और नरम आटा गूंथ लें. अब भुजिया बनाने का सांचा लें और उसमें भी तेल लगाएं. इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो भुजिया के सांचे में तैयार किया आटा भरें और उससे कड़ाही में भुजिया बनाकर डालें. भुजिया को तब तक फ्राई करें जब तक कि वो गोल्डन ब्राउन होकर क्रिस्पी न हो जाए. इसे भी पढ़ें: Diwali Snacks: घर आए मेहमानों को परोसें ये 8 पारंपरिक स्नैक्स, स्वाद में हैं एक से बढ़कर एक भुजिया को अच्छी तरह से डीप फ्री होने में 2-3 मिनट का वक्त लगेगा. ध्यान रखें कि डीप फ्राई के दौरान भुजिया जल न जाए. इसके बाद इसे एक प्लेट में निकालकर रखें. इसी तरह सारे आटे से आलू भुजिया तैयार कर लें. इसके बाद सारी भुजिया को तोड़ लें और ठंडा होने दें. दिवाली पर आने वाले मेहमानों के लिए स्वादिष्ट आलू भुजिया बनकर तैयार है. इसे चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diwali Food, Food, Food Recipe, LifestyleFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 19:14 IST