सच के पथ पर चलने दो इन्हें: BLO विवाद पर ममता की TMC को EC की खरी-खरी

Bengal SIR process: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच TMC के सभी आरोप खारिज करते हुए कड़ा संदेश दिया है. आयोग ने साफ कहा कि BLO–ERO–DEO पर दबाव या धमकी बर्दाश्त नहीं होगी. DGP और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जबकि CEO कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और नए बूथ बनाने के आदेश भी जारी हुए.

सच के पथ पर चलने दो इन्हें: BLO विवाद पर ममता की TMC को EC की खरी-खरी