पंजाबः मान सरकार के कैबिनेट का विस्तार 5 नए मंत्री शामिल कुछ के विभागों में फेरबदल

Punjab cabinet reshuffle: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया है. इसके तहत 5 नए विधायकों को मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है जबकि कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री मान ने कृषि मंत्रालय का प्रभार भी छोड़ दिया है. नए मंत्रियों में चेतन सिंह जौरामाजरा को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा आवास एवं शहरी विकास विभाग संभालेंगे. वहीं, अनमोल गगन मान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय आवंटित किया गया है.

पंजाबः मान सरकार के कैबिनेट का विस्तार 5 नए मंत्री शामिल कुछ के विभागों में फेरबदल
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए पांच नए मंत्रियों को मंगलवार को विभाग आवंटित कर दिए. इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया. मान ने अपनी तीन महीने पुरानी सरकार में सोमवार को पहला मंत्रिपिरषद विस्तार किया था. मुख्यमंत्री ने अपने पास रहे कृषि सहित कुछ प्रमुख विभागों को भी छोड़ दिया और ये कुछ अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिए. नए मंत्रियों में चेतन सिंह जौरामाजरा को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा आवास एवं शहरी विकास विभाग संभालेंगे. वहीं, अनमोल गगन मान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय आवंटित किया गया है. फौजा सिंह को खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी का प्रभार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके मंत्रियों के विभागों के आवंटन के बारे में जानकारी दी. मान ने अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के पांच और विधायकों को इसमें शामिल किया था. इस वर्ष के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव में आप की भारी जीत के बाद गठित मान-सरकार का यह पहला मंत्रिपरिषद विस्तार था. आवंटित विभागों के अनुसार, अरोड़ा को सूचना एवं जनसंपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन, आवास एवं शहरी विकास विभाग दिया गया है. डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को स्थानीय सरकार, संसदीय मामले, भूमि एवं जल संरक्षण और प्रशासनिक सुधार विभाग सौंपा गया है. फौजा सिंह स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवा कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी का प्रभार संभालेंगे. अनमोल गगन मान दूसरी कैबिनेट महिला मंत्री जौरामाजरा को जहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग का दायित्व दिया गया है, वहीं अनमोल गगन मान पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश संवर्धन, श्रम एवं शिकायत निवारण मंत्रालय संभालेंगी. अनमोल गगन मान आप सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल की गईं दूसरी महिला मंत्री हैं. मुख्यमंत्री द्वारा छोड़े गए विभागों में कृषि, बागवानी, आवास और शहरी विकास, संसदीय कार्य, सूचना और जनसंपर्क और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने के बाद, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों को मुख्यमंत्री देख रहे थे. विभागों के फेरबदल में मंत्री हरजोत बैंस को स्कूली शिक्षा विभाग भी दिया गया है, जिसे पहले गुरमीत सिंह मीत हेयर संभाल रहे थे. गुरमीत सिंह मीत के पास उच्च शिक्षा विभाग फेरबदल में पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग को छोड़ने वाले बैंस जल संसाधन विभाग भी संभालेंगे, जो पहले ब्रह्म शंकर जिम्पा के पास था. ग्रामीण विकास एवं एनआरआई मामले विभाग देख रहे कुलदीप सिंह धालीवाल अब कृषि विभाग भी संभालेंगे. सहकारिता विभाग जो पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के पास था, अब मुख्यमंत्री के पास रहेगा. अन्य मंत्रियों में, चीमा वित्त, उत्पाद शुल्क और कराधान, डॉ. बलजीत कौर सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग, बिजली विभाग हरभजन सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, जंगल व वन्य जीव मामले लालचंद के पास रहेंगे तथा गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास खेल व युवा मामले और उच्च शिक्षा विभाग रहेंगे. भुल्लर के पास परिवहन विभाग बरकरार इसी तरह, लालजीत भुल्लर के पास परिवहन विभाग बरकरार है जबकि ब्रह्म शंकर जिम्पा के पास राजस्व, पुनर्वास ,आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग बरकरार रहे हैं. हरजोत बैंस के पास खान और भूविज्ञान तथा जेल विभाग बरकरार रहे हैं. पांच नए मंत्रियों को सोमवार को शामिल किए जाने के साथ ही राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 हो गई है. आप की सरकार बनने के बाद मार्च में पहली बार के आठ विधायकों सहित कुल 10 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. हालांकि, मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था, जिससे कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या नौ रह गई. पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 18 लोग मंत्री बन सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा की कुल 117 में से 92 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 19:51 IST