सरकारी कागजों में 3 साल से मृत हकीकत में जिंदा 93 वर्षीय वृद्धा की पेंशन बंद दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड अंतर्गत बखार चंडीहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 से एक चौंकाने वाला और बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां 93 वर्षीय वृद्धा बबुनी देवी (पति राम विनोद सिंह) को सरकारी रिकॉर्ड में वर्ष 2022 में ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे आज भी जीवित हैं