Ghaziabad: हर घर तिरंगा अभियान को साकार करने में जुटे डासना जेल के कैदी कर रहे ये काम

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस बीच यूपी के गाजियाबाद की डासना जेल के कैदी भी तिरंगे की गौरवगाथा को मजबूती देने में जुटे हुए हैं.

Ghaziabad: हर घर तिरंगा अभियान को साकार करने में जुटे डासना जेल के कैदी कर रहे ये काम
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए देशभर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसमें सबसे विशेष है हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga ) अभियान, जो कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान को लेकर यूपी के गाजियाबाद की डासना जेल काफी चर्चाओं में है. दरअसल तिरंगे की गौरवगाथा को डासना जेल के कैदी और मजबूती देने में जुटे हुए हैं. पहले तो जेल के सभी कैदियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद 50 कैदियों की 25 टीमें प्रतिदिन राष्ट्रध्वज बनाने में जुट गई. पुलिस अधीक्षक अलोक सिंह ने बताया कि हमने 15 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक 6 हजार तिरंगे तैयार कर लिए गए हैं. कई संस्थानों ने भी दिया है ऑर्डर NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अलोक सिंह ने कहा कि हमें विभिन्न संस्थानों से भी तिरंगा बनाने का ऑर्डर भी मिले हैं, जिनको कैदियों द्वारा बनाया जा रहा है. महिला-पुरुष मिलाकर 50 कैदियों की टीम है, जो कि मानकों को ध्यान में रखकर ही तिरंगा तैयार कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 17:40 IST