Food: आगरा का मशहूर स्टफ नान! 70 रुपये में मिलेगा भरपेट स्वाद खाने के लिए सुबह से उमड़ती है भीड़
Food: आगरा का मशहूर स्टफ नान! 70 रुपये में मिलेगा भरपेट स्वाद खाने के लिए सुबह से उमड़ती है भीड़
Famous food of Agra: आगरा सिर्फ ताजमहल ही नहीं अपने लाजवाब स्ट्रीट फूड के लिए भी देश-विदेश में मशहूर है. यहां आने वाला हर सैलानी आगरा के खास व्यंजनों का स्वाद जरूर लेता है. इन्हीं में से एक है मशहूर स्टफ नान जिसकी खुशबू और स्वाद लोगों को खींच लाता है. आगरा के राजपुर चुंगी से पहले टक्कर चौक के पास खाटू श्याम अमृतसरी नान की ठेल सालों से लग रही है. यहां मात्र 70 रुपये की प्लेट में दो स्टफ नान के साथ शाही पनीर, दाल मखनी, छोले, सूखी सब्जी, रायता, अचार और सलाद मिलता है, जिससे दो लोगों का पेट भर जाता है. दुकानदार राम कुमार शुद्ध सरसों के तेल और खड़े मसालों से सब्जियां तैयार करते है. यही वजह है कि यहां सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ती है.