जोधपुर में नीता देहदान कर कोका बनी समाजसेवा और चिकित्सा शिक्षा में प्रेरणास्रोत देखें वीडियो!
जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में इस साल का पहला देहदान नीता कोका के परिवार द्वारा किया गया, जो समाजसेवा और चिकित्सा शिक्षा में प्रेरणा का उदाहरण बन गया. उनके इस पुनीत निर्णय से मेडिकल छात्रों को वास्तविक मानव शरीर पर अध्ययन का अवसर मिलेगा और आने वाले वर्षों में ज्ञानवर्धन का मार्ग खुलेगा.