कोटा की रानी शेरसिया ने 94% अंक लाकर बनाया अपना नाम आईजी और एसपी से सम्मानित हुई यह छात्रा

Kota News : कोटा की नवोदय विद्यालय की छात्रा रानी शेरसिया ने कक्षा दसवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आईजी राजेंद्र गोयल और एसपी तेजस्विनी गौतम ने उन्हें सम्मानित किया. रानी ने रात में पढ़ाई को अपनाकर नियमित और अनुशासित अध्ययन किया. उनका सपना देश सेवा है, वे डिफेंस और UPSC में जाना चाहती हैं. पिता की पुलिस सेवा और परिवार का सहयोग उनकी सफलता का महत्वपूर्ण आधार रहा. यह उपलब्धि कोटा के छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई.

कोटा की रानी शेरसिया ने 94% अंक लाकर बनाया अपना नाम आईजी और एसपी से सम्मानित हुई यह छात्रा