दुश्मनों की उड़ी नींद! समंदर से निकली भारत की ताकत 3500 KM रेंज वाली मिसाइल का सफल टेस्ट

भारत ने 23 दिसंबर 2025 को पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल परीक्षण किया. माना जा रहा है कि यह K-4 मिसाइल थी. यह मिसाइल बंगाल की खाड़ी में एक भारतीय परमाणु पनडुब्बी (SSBN) से लॉन्च की गई. इसकी अनुमानित मारक दूरी करीब 3,500 किलोमीटर है, जो भारत की परमाणु ताकत को और मजबूत बनाती है.यह परीक्षण भारत की न्यूक्लियर ट्रायड यानी जमीन, हवा और समुद्र से परमाणु हमला करने की क्षमता को और भरोसेमंद करता है. खास तौर पर, इससे भारत की दूसरे जवाबी हमले की क्षमता मजबूत होती है, जो किसी भी खतरे के बाद भी जवाब देने में मदद करती है.

दुश्मनों की उड़ी नींद! समंदर से निकली भारत की ताकत 3500 KM रेंज वाली मिसाइल का सफल टेस्ट