पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस बदले में पति ने दे दी मौत दिल दहलाने वाली कहानी
Bengaluru Crime News: एक शख्स ने तलाक की नोटिस भेजने की सजा में पत्नी को मौत दे दी. अवैध संबंध और वैवाहिक झगड़े की वजह से दोनों साल भर से अलग-अलग रह रहे थे. मगर एक हफ्ते पहले पत्नी ने जब तलाक का नोटिस भेजा तो पति ने गोली से उड़ा दिया.