घर में थी नोट छापने की फैक्‍टरी छाप रहे थे ₹200 पुलिस की हुई दस्‍तक और फिर

दिल्‍ली पुलिस ने 200 रुपए के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किए है. पुलिस ने इस ग‍िरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

घर में थी नोट छापने की फैक्‍टरी छाप रहे थे ₹200 पुलिस की हुई दस्‍तक और फिर
Delhi Police: चुटकी बजाते ही अमीर बनने का जब कोई रास्‍ता नहीं सूझा, तो आरोपियों ने घर पर ही नोट छापना शुरू कर दिया. जी हां, एक ऐसे ही मामले का खुलासा द्वारका जिला पुलिस ने किया है. इस मामले में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अनस खान, विकास कुमार और अमन कुमार के तौर पर हुंई है. इनके कब्‍जे से पुलिस ने 200 रुपए के 701 नकली नोट बरामद किए हैं. द्वारका जिला पुलिस के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर नोट छापने में इस्‍तेमाल होने वाले प्रिंटर, एक ब्‍लैक एण्‍ड ह्वाइट प्रिंटर, एक लैपटॉप,  लैमिनेशन मशीन, वॉर मार्क प्रिंट करने में इस्‍तेमाल होने वाला फ्रेम और स्‍याही बरामद की गई है. इसके अलावा, स्‍वरूप नगर के इब्राहिमपुर एक्‍सटेंशन स्थिति एक ठिकाने से सिक्‍योरिटी थ्रेड के लिए इस्‍तेमाल होने वाला रॉ मैटेरियल भी बरामद किया गया है. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एंटी नॉरकोटिक्‍स सेल को सूचना मिली थी कि द्वारका मोड मेट्रो स्‍टेशन के करीब अनस नामक का एक युवक नकली नोटों की डिलीवरी के लिए आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में अपना जाल बिछा दिया. असन के पहुंचने ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान अनस के कब्‍जे से पुलिस ने 200 रुपए के 301 नोट बरामद किए गए. जिसके बाद, पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्‍दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान, अनस ने अपने साथ शामिल दो अन्‍य आरोपियों के नाम का खुलासा किया. जिनकी पहचान पुलिस ने विकास कुमार और अमन कुमार के तौर पर की. अनस की निशानदेही पर जल्‍द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान विकास और अमन के कब्‍जे से 200 रुपए 400 नकली नोट बरामद किए गए. यह भी पढ़ें: अब बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं, सरकार ने लिया यह बड़ा एक्‍शन, ‘ममता के घर’ से शुरू हुआ ऑपरेशन… बीते कुछ सालों में जारी किए गए पासपोर्ट का दोबारा वैरिफिकेशन कराया जा रहा है. वैरिफिकेशन में ऐसे कई पासपोर्ट सामने आए हैं,‍ जिनके धारक बताए गए पते पर नहीं रहते हैं. जिसके बाद, इन पासपोर्ट को कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे फेक करेंसी के नाम से एक इंस्‍टाग्राम आईडी मिली थी. इसी इंस्‍टाग्राम आईडी की मदद से उसने आरोपियों से संपर्क किया. इसके बाद, नकली करेंसी की इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले शख्‍स ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क किया. इसके बाद, उसने आरोपी अनस खान को नकली करेंसी नोट उपलब्ध कराए. इस तरह से आरोपी अनस खान ने कई बार सप्लायर से नकली भारतीय करेंसी नोट लिए थे. Tags: Delhi police, Fake NotesFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed