IGIA: अब इन टर्मिनल से उड़ेंगी फ्लाइट T-2 से शिफ्ट होंगी ऑपरेशन जानें प्लान
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बदलाव के तहत, टर्मिनल-2 से ऑपरेशन बंद कर सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल-1 में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही, टर्मिनल-वन को पूरी तरह से खोलने पर भी डायल ने अंतिम फैसला ले लिया है.
