आधी रात को सोनमर्ग में सफेद जलजला होटल-घरसबकुछ बर्फ में दफन! VIDEO
आधी रात को सोनमर्ग में सफेद जलजला होटल-घरसबकुछ बर्फ में दफन! VIDEO
Sonmarg Avalanche Video: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में आधी रात को अचानक भीषण हिमस्खलन आया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हाई-इंटेंसिटी एवलांच सोनमर्ग के उस हिस्से में हुआ, जहां इंटर माउंटेन सोनमर्ग और सोनमर्ग इन होटल स्थित हैं. तेज आवाज के साथ भारी मात्रा में बर्फ नीचे की ओर खिसक आई और आसपास का इलाका कुछ ही पलों में सफेद चादर में ढक गया. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हालात का जायजा ले रही हैं. बर्फबारी और खराब मौसम के चलते इलाके में आवाजाही सीमित कर दी गई है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.