900 कुत्तों की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में क्या बेजुबानों के नरसंहार पर चलेगा कानून का डंडा

Telangana Stray Dogs Killing Case: तेलंगाना के याचरम गांव में कथित तौर पर 100 आवारा कुत्तों की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बता दें तेलंगाना में लगभग 900 कुत्तों को हमेशा के लिए मौंत की नींद सुला दिया गया है. एक तरफ गांववाले डॉग बाइट से डरे हुए हैं, तो दूसरी तरफ NGO इसे बेजुबानों का नरसंहार बता रहे हैं. सवाल यह है कि क्या सिस्टम की नाकामी का जवाब हिंसा हो सकता है?

900 कुत्तों की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में क्या बेजुबानों के नरसंहार पर चलेगा कानून का डंडा