जिस विमान क्रैश में हुई अजित पवार की मौत उससे दुनियाभर में हो चुके हैं 200 हादसे फिर भी पॉपुलर है यह चार्टर्ड प्लेन
Ajit Pawar Plane Crash : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. वह चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से बारामती जा रहे थे. हादसे के बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वह जिस प्लेन से जा रहे थे, वह किस कंपनी का था और उसकी खासियत क्या है.