बिहटा में बैंककर्मी से दिनदहाड़े लूट सोने की चेन-अंगूठी समेत कैश लूटकर अपराधी फरार
बिहटा में बैंककर्मी से दिनदहाड़े लूट सोने की चेन-अंगूठी समेत कैश लूटकर अपराधी फरार
Crime News: पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि अपराधी दो अलग-अलग बाइक से आए थे और उनके साथ लूटकांड को अंजाम देकर चलते बने. लूट की इस घटना को बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग के कंचनपुर गांव के गोवर्धन के समीप अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई.
दानापुर (पटना). बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. बैंककर्मी से लाखों मूल्य के सोने की चेन, अंगूठी सहित कैश लूट लिया गया. अपराधी लूटकांड को अंजाम देकर आराम से चलते बने. लूट की इस घटना को बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग के कंचनपुर गांव के गोवर्धन के समीप अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
लूट की घटना के बाद से लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी अपराधियों ने बिहटा के एनआईटी के पास एक्सिस बैंककर्मी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लाखों रुपये मूल्य का आभूषण समेत कैश लूट कर फरार हो गए थे. अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है. सहकारिता बैंक में काम करने वाले कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन, अंगूठी और 35000 रुपये लूट लिए. इस घटना को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया.
पीड़ित बैंक कर्मी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने निवास बिशनपुरा से रोज की तरह विक्रम स्थित सहकारिता बैंक में काम करने के लिए जा रहे थे. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनका पीछा किया. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने उनकी गाड़ी रुकवा कर चाबी छीन ली और धक्का देकर गिरा दिया. दूसरी गाड़ी से आए अपराधियों ने इन्हें धमकी देते हुए उनके गले से सोने की चेन, अंगूठी और 35000 नकद लूटकर फरार हो गए. पुलिस की गश्ती न होने की वजह से अपराधी लूट कांड को अंजाम देकर आराम से चलते बने.
पीड़ित के अनुसार, अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर आए थे और उनसे लूटकर फरार हो गए. बिहटा में आए दिन इस तरह की लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिस मामला दर्ज करने के अलावा कुछ कर भी नहीं पाती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस लूट की वारदात में अपराधियों को पुलिस पकड़ पाती है या फिर यह मामला भी पहले की तरह ही फाइलों में ही रह जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 14:29 IST